सिद्धार्थ, नवम्बर 16 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। भू-अभिलेखों के अद्यतन व आईजीआरएस निस्तारण में शोहरतगढ़ तहसील ने प्रदेश में पहला स्थाल हासिल किया है। प्रदेश में पहला स्थान दिलाने में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कर्मियों को शनिवार को सम्मानित किया गया। एसडीएम विवेकानंद मिश्र ने शनिवार को तहसील सभागार में राजस्व कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लेखपाल रजनीश विश्वकर्मा, सौरभ रावत व तहसील दिवस ऑपरेटर असलम अली सहित राजस्व निरीक्षक (कार्यालय) रामदेव यादव को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के कार्यों में पारदर्शिता, दक्षता एवं जनहित को सर्वोपरि रखते हुए इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। इनके प्रयासों से भू-अभिलेखों के अद्यतन, आईजीआरएस कार्य म...