धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में गुरुवार को पहली पाली में भूगोल 13वें पेपर की परीक्षा में 14वें पेपर का प्रश्न पूछ दिया गया। छात्र-छात्राओं ने जब 13वें के बदले 14वें पेपर का प्रश्न देखा तो शिक्षकों को इसकी सूचना दी। उसके बाद यह देखा गया कि 14वें पेपर का प्रश्न है। मामले की सूचना मिलने के बाद बीबीएमकेयू परीक्षा विभाग ने गुरुवार की परीक्षा को रद्द कर दिया है। वहीं दो अगस्त को प्रस्तावित भूगोल 14वें पेपर की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। बीबीएमकेयू धनबाद परीक्षा विभाग के विशेष पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 31 जुलाई(गुरुवार) 13वें पेपर की पुर्नपरीक्षा अब 11 अगस्त को दो अगस्त 14वें पेपर की पुर्नपरीक्षा अब 13 अगस्त पहली पाली में ली जाएगी।...