मुंगेर, फरवरी 16 -- मुंगेर। जमालपुर के बांक पंचायत में बन रहे मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल निर्माण को शुक्रवार को वैसे किसान जिनको अब तक उनके जमीन का मुआजा नहीं मिला था, निर्माण कार्य को रोक दिया था। सूचना मिलने पर शनिवार को एसडीओ सदर शैलेन्द्र कुमार सिंह बांक स्थित मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल पर जाकर किसानों से मिलें और पुन: चालू कराया। गौरतलब है कि आपसी पारिवारिक विवाद के कारण कई भूस्वामियों को अबतक जमीन का मुआवजा नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...