टिहरी, अगस्त 16 -- भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के मांदरा गांव के नीचे हुए भारी भूस्खलन से शहीद विनोद पाल सिंह बिष्ट छतियारा-खवाड़ा मार्ग करीब 24 घंटे बाद सुचारू हो सका है। हालांकि अभी भी भूस्खलन पूरी तरह थमा नहीं है। रुक-रुक कर मलबा सड़क पर आ रहा है। जिससे गांव खतरे की जद में आ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के बाद मांदरा गांव के नीचे की पहाड़ी से लगातार मिट्टी और चट्टानें खिसक रही हैं। इससे सड़क पर मलबा जमने के साथ वाहनों की आवाजाही खतरे में पड़ रही है। कई बार मशीनों से मलबा हटाने के कुछ ही घंटों बाद फिर से रास्ता बंद हो जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण कराने और उचित ट्रीटमेंट करने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि मांदरा गांव पहले से ही आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र है और यद...