सहारनपुर, सितम्बर 8 -- हरिद्वार शहर के काली मंदिर के पास सोमवार को अचानक भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से गिरे बड़े-बड़े पत्थर और मलबा रेलवे ट्रैक पर आकर जमा हो गया। मलबे की चपेट में आकर लोहे की जालियां भी टूट गईं, जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग और समय बदला गया है। रद्द ट्रेनों में 22458 देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत एक्सप्रेस, 54342 देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर और 22660 ऋषिकेश-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों में 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस ज्वालापुर से देहरादून के बीच, 14631 देहरादून-अमृतसर एक्सप्रेस देहरादून से ज्वालापुर के बीच, 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच और 14816 ऋ...