रुद्रप्रयाग, अगस्त 10 -- मुख्यालय स्थित गुलाबराय जवाड़ी बाईपास में भूस्खलन से सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। रविवार को यहां वाहन चालकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। हालांकि अब पुलिस गुलाबराय चेक पोस्ट और जागतोली में यात्रियों को मार्ग बंद होने की सूचना दे रही है। मार्ग को खोलने के लिए दोनों तरफ से मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस और एनएच लोनिवि सोमवार देर सांय तक मार्ग के खोलने के दावे कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...