हल्द्वानी, अगस्त 5 -- नैनीताल। बीते सोमवार को शाम के समय हुई मूसलाधार बारिश की वजह से नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर बेलुवाखान के पास भूस्खलन हो गया, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। लोनिवि नेशनल हाईवे की ओर से सड़क का मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी लगाई गई, लेकिन मलबा काफी अधिक होने और लगातार बारिश की वजह से मार्ग नही खोला जा सका। इधर, एनएच की टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी मार्ग खोलने में जुटी रही। सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सुबह दोपहर तक मार्ग खोल लिया जाएगा। बता दें कि मार्ग बंद होने से इस रूट पर वाहनों की आवाजाही बन्द रखी गई है । हल्द्वानी से आने-जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल और कालाढूंगी से भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...