उत्तरकाशी, सितम्बर 13 -- राना चट्टी और हनुमानचट्टी के बीच नेशनल हाईवे के उपर बसे बाड़िया गांव के नीचे से हो रहे भूधंसाव के कारण परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को यमुनोत्री यात्रा भ्रमण पर पहुंचे जिलाधिकारी प्रशांत आर्य से हनुमानचट्टी में मुलाकात की तथा डीएम के सामने बाड़िया गांव के नीचे से हो रहे भूस्खलन की समस्या रखी। भूस्खलन से परेशान बाड़िया गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बाडिया गांव के नीचे से लागातार भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन से वर्ष 2013 में करीब डेढ़ दर्जन मकान भूस्खलन की चपेट में आये थे। लेकिन, ग्रामीणों को वर्ष 2013 से न तो उन्हें उसका प्रतिकर मिला है और ना ही भूस्खलन से खतरे की जद में आए मकान मालिकों को कहीं अन्य सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। और अब यहां गांव के नीचे से जा रहे हाईवे का चौड़ीकरण कार्य शुरू ...