रुद्रप्रयाग, अगस्त 19 -- बीती रात अगस्त्यमुनि विनायकधार में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण चीड़ के पेड़ हाईवे पर गिर गए। शुक्र रहा कि इस दौरान कोई सड़क पर गुजर नहीं रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने रात को ही हाईवे से पेड़ हटाते हुए आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया। हालांकि हाईवे के पास पार्किंग में पेड़ से दो वाहनों को भी क्षति पहुंची है। लगातार हो रही बारिश के चलते अनेक स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं। बीती रात अगस्त्यमुनि में थाने के पास विनायकधार में पहाड़ी से भूस्खलन के चलते चीड़ के पेड़ केदारनाथ हाईवे में गिर गए। इस दौरान करीब बनी पार्किंग में दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए। गनीमत रही कि जिस दौरान पेड़ गिरे उस समय हाईवे पर कोई वाहन आवाजाही नहीं कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई थी। थाना...