नैनीताल, सितम्बर 20 -- नैनीताल, संवाददाता। पंगोट के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह गंगोला राजकीय इंटर कॉलेज बगड़ के भवनों की हालत खस्ता हो चली है। चार कक्षा कक्षों की छतें टपक रहीं और दीवारों में दरारें उभर आई हैं। इतना ही नहीं, विद्यालय के आसपास का क्षेत्र भी भूस्खलन संभावित है। इसके बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है। पंगोट में 1988 में स्थापित राइंका के सभी पुराने भवन जर्जर हालत में है। कक्षा छह से दसवीं तक की कक्षाओं का इसके पहले संचालन किया जाता था। 2000 से यहां इंटरमीडिएट तक की कक्षाएं भी संचालित की जाने लगी। वर्तमान में इस विद्यालय में बगड़ समेत सौड़, बांसी, चुरानी, घुग्घू सिगड़ी, हरियाल, दौनियाखान आदि गांवों के 280 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जर्जर भवनों के बावजूद छात्र यहां पढ़ने को मजबूर हैं। ...