बागेश्वर, जुलाई 11 -- बागेश्वर। जिला सभागार में मानसून और चुनाव को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन एवं निर्वाचन तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान मतदान कार्मिकों की निर्बाध आवाजाही अत्यंत महत्वपूर्ण है। कहा कि भूस्खलन या सड़क बंद होने की स्थिति में मतदान प्रक्रिया बाधित न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़कों को शीघ्र खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में जेसीबी, पोकलैंड मशीनें तथा संसाधन तत्काल तैनात किए जाएं। साथ ही सभी कलवट, नालियों, और जल निकासी मार्गों की सफाई नियमित रूप से की जाए, जिससे जलभराव और मार्ग अवरुद्ध न हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...