जौनपुर, जून 24 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के साहबगंज मोहल्ला निवासी एक युवक और उसकी बेटी की हरिद्धार के नौकैची के समीप भूस्खलन में दबकर मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। नगर के साहबगंज मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय हरिशंकर गुप्ता व पुत्री 7 वर्षीय ख्याति उर्फ बिट्टू प्रतापगढ़ के रिश्तेदारों के साथ 20 जून को चार धाम यात्रा पर निकले थे। हरिद्वार में सोमवार को यमनोत्री धाम से दर्शन करके पैदल ही पूरा कुनबा लौट रहा। नौकैची के समीप अचानक भूस्खलन होने लगा। और लोग तो भाग कर बच गए लेकिन कुछ लोगों के साथ हरिशंकर व उसकी बेटी मलबे में दब गए। प्रशासन ने रेस्क्यू कर देर रात शव को बाहर निकाला। देर रात जिला प्रशासन ने हरिशंकर के परिजनों को मौत की जानकारी दी तो पैरों तले जमीन खिसक गई।फोन हरिशंकर के ...