रामपुर, जून 12 -- गुरुवार की सुबह दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग पर गांव मानपुर उत्तरी के नजदीक भूसे से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर कई फुट गहरे खड्ड में पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पर सरताज अली पुत्र सरकार अली निवासी नगलिया थाना टांडा, इस्तेकार अली पुत्र हिम्मत अली, यूनुस पुत्र अहमद हसन, राशिद पुत्र इब्ने अली, मुनब्बर पुत्र अहमद हसन और नाजिर पुत्र बुद्धा सहित छह लोग सवार थे। दुर्घटना के दौरान तीन लोग ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन से दबे लोगों को बाहर निकलवाया गया। जिसमें सरताज अली की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना की सूचना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि उक्त लोग केलाखेड़ा (उत्तराखंड) से ट्रैक्टर ट्रॉली में भूसा भरकर टांडा जा...