शामली, जनवरी 3 -- भूसे से भरी ट्रेक्टर ट्राली द्वारा पिकअप गाडी में टक्कर मार दिए जाने से पिकअप पलट गई। हादसे में पीकअप सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक भूसे से भरी ट्राली छोडकर ट्रेक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार देर रात्रि क्षेत्र के गांव मालैंडी निवासी विनोद व हरबीर अपने पीकअप गाडी मंे सवार होकर कुडाना से वापस अपने गांव लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब वह कुडाना रोड स्थित फ्लाईओवर से आगे पहुंचे तो इसी दौरान शामली की ओर से रहा भूसे से भरा ट्रेक्टर ट्राला चालक ने लापरवाही दिखाते हुए पिकअप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पीकअप पलट गया और विनोद व हरबीर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रेक्टर ट्राला चालक मौके पर ट्राला छोडकर ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया। वही आस...