बदायूं, फरवरी 20 -- क्षेत्र में गभियाई गांव के पास बाइक भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसहैत थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले टिंकू 20 वर्ष पुत्र दुर्गपाल, अजीत यादव 18 वर्ष पुत्र महावीर और आनंद 21 वर्ष पुत्र विचान सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर बदायूं से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बदायूं-उसहैत रोड पर गभिसरई गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर आगे चले रहे भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। जिसमें टिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में अजीत यादव और आनंद घ...