फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 9 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर गुरुवार की भोर भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार सिपाही को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। सिपाही हरदोई जिले के हरपालपुर थाने में तैनात था । घटना को देखते हुए पुलिस की टीम जांच पड़ताल को दौड़ी उसके घर वालों को जानकारी दी गई है। इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला ढाकू गांव निवासी 33 वर्षीय सिपाही अजय कुमार यादव गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। जब वह हाईवे पर राजेपुर थाना क्षेत्र के उजरामऊ गांव के सामने से गुजर रहे थे कि तभी भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने सिपाही को कुचल दिया । सिपाही ट्राली के पहिए के नीचे आ गया था जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई । घटना को देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की . सिपाही के शव को लोहिया अस्पताल म...