इंदौर, दिसम्बर 4 -- मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इंदौर से गुजरात लाए जा रहे शराब के जखीरे को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बताया गया कि बैतूल-अहमदाबाद फोरलेन पर फूलमाल फाटे के पास इंदौर से गुजरात आ रहे ट्राले में अवैध शराब की 780 पेटी भूसे की बोरी के ढेर के नीचे दबा कर ले जाई जा रही थी। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एसपी के अनुसार यह साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस ने पिछले 3 महीने में 160 से अधिक अवैध शराब के प्रकरण दर्ज किए हैं, हालांकि मौके से ट्राला ड्राइवर को गिरिफ्तार कर लिया गया है और उस पर आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने तस्करी के उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्रवाई 'ऑपरेशन प्रहार' की निरंत...