शाहजहांपुर, अप्रैल 27 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। थाना जैतीपुर क्षेत्र के ग्राम मलारिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के कमरे में भरे भूसे के ढेर में अचानक आग लग गई। सूचना पाते ही फायर सर्विस यूनिट सदर की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर पूरी तरह काबू पाया। जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह करीब पौने नौ बजे फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल अग्निशमन वाहन को मौके पर रवाना किया गया। दमकल कर्मियों ने पंपिंग कर भूसे के ढेर में लगी आग को बुझाया, जिससे आसपास के घरों और अन्य संपत्ति को नुकसान होने से बचा लिया गया। गर्मी और सूखे भूसे के कारण आग तेजी से फैलने का खतरा था, लेकिन फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बड़ी अनहोनी टल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...