रुद्रपुर, नवम्बर 24 -- रुद्रपुर। रविवार रात बिंदुखेड़ा के ग्राम दानपुर में भूसे के ढेर में आग लग गई। फायर स्टेशन रुद्रपुर की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। एफएसओ महेश चंद्र ने बताया कि रविवार आठ बजे के आसपास पीएफटी के माध्यम से सूचना मिली कि टीनशेड के अंदर रखे भूसे के ढेर में अचानक आग भड़क उठी है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। पहुंचने पर दल ने देखा कि टीनशेड के भीतर रखा भूसा पूरी तरह जल रहा था। टीम ने मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर एक होज लाइन की मदद से रुक-रुककर आग पर पानी डाला और भूसे के ढेर को अलग करते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझा दिया।अग्निकांड में ग्राम दानपुर निवासी रवि कुमार शुक्ला के भूसे का ढेर व टीनशेड जलकर नष्ट हो गया। आग बुझाने के बाद फायर यूनिट ने स्थल का आवश्यक निरीक्षण कर ग्रामी...