फतेहपुर, अक्टूबर 29 -- फतेहपुर। दीपावली के बाद अब छठ पूजा का भी समापन हो गया जिसके बाद अब ट्रेनों से वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ चुकी है। खासकर बिहार व पूर्वांचल से आने वाली ट्रेनें यात्रियों से फुल दिखाई दे रही हैं। जिसके चलते ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। नतीजतन यात्रियों को जनरल कोच में यात्रा करनी पड़ रही है या फिर यात्री सड़क मार्ग से वापसी को मजबूर हैं। बाहर जिलों व प्रदेशों में प्राइवेट काम करने वाले कामगारों के साथ ही नौकरी पेशा वालों ने दीपावली व छठ पूजा के चलते घर वापसी की थी। जिनके द्वारा अब अपने कार्य क्षेत्र के लिए वापसी की जा रही है, लेकिन उन्हे ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। बताते हैं कि मुम्बई, सूरत, गाजियाबाद, दिल्ली, नोएड़ा सहित पंजाब आदि जाने वाली ट्रेनों में अपना टिकट ...