उरई, दिसम्बर 16 -- उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की किल्लत यात्रियों के लिए अब नासूर बन गई है। पिछले कुछ दिनों जब से रूट डायवर्जन के साथ ट्रेनों को रद्द किया गया है, तब से ऐसा कोई दिन नहीं होता जब गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को भारी दिक्कत न होती हो। भूसे की तरह भरकर ट्रेनें दौड़ रही हैं। भीड़ की वजह से टे्रन सफर में शिकायतें दोगुनी हो गई है। आलम यह रहा है कि इन शिकायतों को निपटाने में रेलवे सुरक्षा बल को जदोजहद करनी पड़ रही है। झांसी प्लेटफार्म में कराए जा रहे काम के चलते झांसी कानपुर रुट पर बरौनी ग्वालियर, ग्वालियर बरौनी समेत आधा दर्जन टे्रनें प्रभावित चल रही हैं। इससे दैनिक यात्रियों की दिक्कतें बढ़ी है। गाड़ियां कम और यात्री ज्यादा होने से स्लीपर व एसी का हाल तो जनरल जैसा हो गया है। इससे हर रोज सीट पर बैठने, गैलरी में खडे़ होने...