रांची, मार्च 4 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी के भूसूर में श्रीश्री शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह भागवत कथा के समापन के बाद मंगलवार को 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष जैलेन्द्र कुमार कीर्तन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुष्ठान से मन और वातावरण में शुद्धता आती है। ईश्वर की साधना हमें भगवान के करीब ले जाती है। इससे पूर्व सोमवार की रात को वृंदावन धाम मथुरा की पूज्य दीदी सुनीता साध्वी ने कथा वाचन का समापन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामप्रसाद महतो ने बताया कि बुधवार को पूर्णाहुति और भंडारा के साथ नौ दिनी महायज्ञ का समापन हो जाएगा। मौके पर राजेंद्र महतो, नेवालाल महतो, गणेश किशोर महतो, कमल महतो, कौशल किशोर महतो, मुकेश महतो, रामप्रसाद महतो, डिप्टी महतो, बालेश्वर महतो, आशा देवी, शंकर...