लातेहार, सितम्बर 11 -- लातेहार प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के भूसुर बाजारटांड़ रोड से केंदवाही तीन मुहान तक लगभग आधा किलोमीटर लंबी ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है। सड़क का निर्माण जिला परिषद विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। गुरुवार को निर्माण कार्य में खामियां देखने के बाद भूसुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र भगत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में विभागीय जेई और कर्मियों से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। निर्माण स्थल पर मौजूद मुखिया सुरेंद्र भगत, दिनेश यादव, आशीष कुमार, मिथलेश कुमार, राजदेव, लालसहाय, रंजीत समेत अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कार्य शुरू से ही अनियमितताओं से भरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि स...