लातेहार, मई 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने गुरुवार को लातेहार प्रखंड के भूसुर पंचायत में चल रहे मनरेगा योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रोजगार सेवक से योजनाओं के बारे में जानकारी ली। रोजगार सेवक ने बताया कि भूसुर पंचायत में 738 मजदूर का डिमांड चल रहा है। जबकि 580 योजना ऑन गोईिंग हैं। परंतु ऑन स्पॉट में एक योजना में एक ही मजदूर लगाया गया है। जिला परिषद सदस्य ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रोजगार सेवक को कड़ी फटकार लगाई और इसकी शिकायत उपायुक्त से करने की बात कही। जिला परिषद सदस्य ने बताया कि एक दिन पूर्व ही रोजगार सेवक एवं बीडीओ को गांव का भ्रमण करने की सूचना दी गई थी,परंतु गांव में पहुंचते ही मात्र एक योजना में ही काम लगाया गया था। जहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मनरेगा की योजना स्थल पर ...