मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरनगर। भूसा व्यापारी से 11 लाख रुपये लूटने वाले दो बदमाशों पर पुलिस ने इनाम की धनराशि बढा दी है। पुलिस ने दो बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है, जबकि उनके एक साथी पर 25 हजार रुपये का इनाम है। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। दो सप्ताह पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के समीप भूसा व्यापारी उज्जवल से 11 लाख रुपये लूट लिए थे। बदमाशों को पकडने के लिए चार टीमों का गठन किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को ट्रेस कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाले दौराला थाने के हिस्ट्रीशीटर अरविंद निवासी ब्रहमपुरी थाना दौराला, रवि निवासी भगवानपुरी थाना दौराला व सन्नी निवासी रविदासपुरी थाना दौराला पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। दो बदमाश अरविंद व...