मुजफ्फर नगर, मई 18 -- भोपा रोड पर भूसा व्यापारी से 11 लाख की लूट में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से एक तमंचा, एक बाइक व 38 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। घटना में शामिल 50-50 हजार के दो इनामी बदमाश अभी फरार चल रहे है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि 18 अप्रैल को भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के पास भूसा व्यापारी उज्जवल से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 11 लाख रुपए लूट लिए थे। बदमाशों ने मौके पर हवाई फायरिंग भी की थी। पुलिस ने कई दिन की माथापच्ची के बाद तीनों बदमाशों को ट्रेस कर लिया था। थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि 11 लाख की लूट में वांछित सन्नी निवासी दौ...