आगरा, जुलाई 18 -- आगरा। थाना सदर क्षेत्र के नगला प्यारे में पशुओं के लिए भूसा लेने जा रहे युवक को पड़ोसियों ने लाठी डंडों से पीटा। उसके हाथ की हड्डी टूट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। पीड़ित ने डीसीपी सिटी से शिकायत की। इसके बाद पीड़ित की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़ित हरीकांत उर्फ पिंकी ने बताया कि वह 11 जुलाई सुबह आठ बजे आम रास्ते से पशुओं के लिए भूसा लेने जा रहा था। इसी दौरान पड़ोसी संजय उर्फ खजान सिंह और खेमचंद ने उस रास्ते से जाने से मना किया। वह आम रास्ता होने की बात बोल कर भूसा लेने जाने लगा। तभी खेमचंद की पत्नी शिवानी और अपने चाचा मुन्नालाल के साथ आकर लाठी-डंडो से मारपीट करने लगे। पीड़ित ने घायलावस्था में थाना सदर जाकर शिकायत की। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शांति भंग की कार्रवाई कर दी। हाथ की चोट का मेडि...