महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा क्षेत्र के ग्राम कामता बुजुर्ग में एक भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। घायल का गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। गांव निवासी अरविंद की तहरीर के अनुसार उसका छोटा भाई गोविन्द बाइक से बीते 14 जून को भिटौली से डीजल लेकर आ रहा था। जब वह गांव के सीवान में पहुंचा तो एक तेज रफ्तार से जा रही भूसा लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इससे उसे गम्भीर चोटें आई। उसका इलाज गोरखपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...