सोनभद्र, अगस्त 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़री खुर्द ग्राम पंचायत के बीरबल टोला में रविवार की सुबह भूसा रखने को लेकर हुए विवाद में सगे बड़े भाई ने छोटे भाई की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बीरबल टोला गांव में रविवार की सुबह करीब दस बजे पोखरे के भीटे पर रखे भूसा हटाने लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया। जानकारी के बाद काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठ हो गई। ग्रामीण मामले को शांत करने का प्रयास करने लगे, लेकिन देखते ही देखते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस बीच बड़ा भाई मुन्ना घर से लाठी लाकर अपने छोटे भाई 45 वर्षीय चुन्नू पुत्र स्व.कैलाश के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घा...