उरई, अप्रैल 5 -- माधौगढ़, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के रूदपुरा ऊंचा मौजे में शनिवार दोपहर भूसा मशीन से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख किसानों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। तब तक आग से दो मौजा के खेतों में खड़ी 15 बीघा गेहूं की फसल और 40 बीघा गेहूं के डंठल जलकर राख हो गए। शनिवार दोपहर रूदपुरा मौजे में भूसा बनाया जा रहा था। मशीन से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देख किसानों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से रूदपुरा निवासी किसान सीताराम पचौरी की 12 बीघा में...