फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 1 -- कायमगंज, संवाददाता गुरुवार को नगर के व्यस्ततम भूसा मंडी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो सांड आपस में भिड़ गए। चारों ओर सड़कों पर लोगों की भीड़ जहां की तहां थम गई, वहीं दुकानों और ठेलों पर खड़े लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक दो सांड अचानक आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते जोरदार भिड़ंत शुरू हो गई। सांडों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास की दुकानों के सामने खड़े लोग घबराकर दुकानों पर चढ़ गए। वहीं, भूसा मंडी चौराहे पर अंडा विक्रेता चिलाका निवासी पिंकू भी इस भिड़ंत की चपेट में आ गया। सांडों की टक्कर से उसका ठेला पलट गया और अंडे नाले में जा गिरे। पिंकू भी दूर जा गिरा, लेकिन गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया। उसका करीब पांच हजार से अधिक का नुकसान हुआ है। काफी देर तक दोनों सांड भिड़...