सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- डुमरी कटसरी। बीडीओ अरूण कुमार सिंह ने मकसुदपुर कररिया पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रो का निरीक्षण गुरुवार को किया।इस दौरान केंद्र संख्या 44 एक भुसा रखे घर की छत तले संचालित होता मिला।बीडीओ ने इस पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए 48 घंटा के अंदर भुसा को वहां से हटाकर समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश सेविका को दिया।केंद्र संख्या 95 एवं 104 का भी निरीक्षण बीडीओ ने किया।तीनो केन्द्र मे बच्चो की उपस्थिति ,एमडीएम एवं साफ-सफाई की स्थिती दयनीय पाई गई। साथ ही एक बच्चा भी ड्रेस में नहीं मिला।बीडीओ ने सेविकाओ का सुधार का निर्देश दिया।निर्धारित मानक के अनुसार केंद्र का संचालन नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...