एटा, मई 17 -- गांव जहांगीराबाद में भूसा की बुर्जी, उपलों के बिटोरो में आग लग गई। कई बुर्जी, बिटौरा जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। गांव जहांगीराबाद निवासी रामनरेश, मुनि, विपिन यादव, सर्वेश कुमार आदि के गांव के समीप भूसा की बुर्जी व उपलों के बिटोरो लगे हुए थे। शनिवार दोपहर को अचानक आग लग गई। इसमें कई बुर्जी, बिटोरे जलकर राक हो गए। पीड़ित विपिन कुमार ने बताया कि बुर्जी व बिटौरा के ऊपर से बिजली के तार निकल रहे है। तारों में फॉल्ट होने से आग लगने की आशंका जताई है।बिजली सप्लाई काटने के लिए विद्युत सबस्टेशन सकीट पर कई बार कॉल की गई। कॉल उठाने के बाद भी सप्लाई नहीं काटी गई। अवर अभियन्ता ह्रदेश कुमार ने बताया कि विद्युत सबस्टेशन पर कॉल न उठाने के बारे में जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...