बहराइच, अप्रैल 27 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में संचालित स्थायी एवं अस्थायी गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों के लिए भूसादान कराने को लेकर अधिकारी किसानों से संपर्क साधेंगे। इसके अलावा सस्तेदर पर खरीद को लेकर भी जल्द टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्याप्त भूसा गोशालाओं में भंडारित करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने बीडीओ व पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को गर्मी, धूप व लू से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिये जायें। गो आश्रय स्थल पर ताज़े पानी, भूसा, हरे चारे व छांव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि कोई भी पशु धूप में न रहने पाये। गो आश्रय स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से आच्छादित कर उसका लिंक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने में रखकर गो आश्रय स्थलों की डे-बाई-डे मानीटरिंग क...