पलामू, जून 21 -- पंडवा। प्रखंड के भूसरा गांव में बरसात का पानी जमा हो जाने के कारण कुछ लोगों के घर में प्रवेश कर रहा था। एक व्यक्ति ने पानी निकासी करने से रोक दिया। इससे क्षुब्ध होकर अंचल अधिकारी डॉ अमित कुमार झा को जानकारी दी। अंचल अधिकारी के निर्देश पर सीआई धर्मराज मिश्रा, कर्मचारी सचिन कुमार और अमीन सुधीर कुमार के अलावा पंडवा थाना प्रभारी अंचित कुमार के निर्देशन में अवर निरीक्षक विक्की कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक एस के चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य सत्येंद्र कुमार मेहता, रूपेश कुमार मेहता आदि मौके पर पहुंचकर निदान का प्रयास किया। सीआई धर्मराज मिश्रा ने बताया कि विशेष व्यक्ति सरकारी भूमि को अतिक्रमण कर उक्त स्थल को भर दिया है। जेसीबी से उक्त स्थल को खोदवाकर पानी की निकासी करवाया गया है। एक सप्ताह के अंदर अति...