मेरठ, दिसम्बर 15 -- मेरठ। भावनपुर क्षेत्र में भूषण विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति ने सड़क पर प्लॉट बताकर जेसीबी से खुदाई करा दी। इस बात को लेकर कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया और पुलिस से शिकायत की। जयभीमनगर के पास ही भूषण विहार कॉलोनी है। कॉलोनी की जमीन प्रह्लाद सिंह निवासी गेसूपुर की है, जिन्होंने प्लॉटिंग की थी। मुख्य सड़क 180 मीटर की है, जिस पर पीडब्ल्यूडी ने अगस्त-सितंबर में सर्वे कर आरसीसी रोड बनाने के लिए प्रस्ताव दिया। कॉलोनी में 15 साल से ज्यादा समय से करीब एक हजार परिवार रह रहे हैं। रविवार को एक व्यक्ति ने इसी मुख्य मार्ग को बीच में खोदकर अपना प्लॉट बताया। प्लॉट की नींव खोद दी और सीवर लाइन, पानी की लाइन भी तोड़ दी। स्थानीय लोगों ने विरोध किया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस प्रकरण में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...