सिमडेगा, अगस्त 25 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक भूषण बाड़ा विधानसभा के अल्प सूचित प्रश्न के तहत बदहाल नेटवर्क व्यवस्था का मामला उठाया है। साथ ही नेटवर्क विहिन सभी गांवों में जल्द से जल्द नेटवर्क व्यवस्था दुरुस्क कराने की मांग की है। विधायक के सवाल पर सरकार ने भी इसे गंभीरता से लिया है। साथ ही जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। विधायक ने सरकार से पूछा है कि डिजिटल इंडिया के इस युग में भी जिला आज भी डिजिटल सुविधाओं से कोसों दूर है। यहां इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की स्थिति अत्यंत खराब है। जिससे जिले के छात्र, शिक्षक, किसान, व्यापारी और आम नागरिक भारी परेशानी झेल रहे हैं। विधायक ने जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में मोबाइल टावर की संख्या बढ़ाने, पुराने टावरों को दुरुस्त कर हाई स्पीड इंटरनेट सेवा बहाल करने, डिजिटल शिक्षा और ऑनलाइन सरकारी...