नई दिल्ली, अगस्त 10 -- सिंगर अमाल मलिक इन दिनों किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। अमाल कभी अपने परिवार संग झगड़े को लेकर तो कभी बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने को लेकर चर्चा में रहे। अमान टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार के साथ झगड़े को भी काफी खबरों में रहे। ऐसे में अब अमाल ने भूषण कुमार के साथ अपने तनावपूर्ण प्रोफेशनल रिश्तों पर खुलकर बात की है।भूषण को बताया "इंडस्ट्री का पिता" अमाल मलिक ने हाल ही में शार्दुल पंडित को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान अमाल ने बताया कि कैसे टी-सीरीज के एक प्रोजेक्ट के लिए रीमिक्स बनाने के ऑफर को ठुकराने के कारण भूषण कुमार के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई, जिससे वह "स्तब्ध" हो गए। अनबन के बावजूद, अमाल ने जोर देकर कहा कि टी-सीरीज टैग या भूषण कुमार के प्रति कोई पर्सनली दुश्मनी नहीं है। यही नहीं इतना बस होने के ...