पिथौरागढ़, मार्च 8 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशों पर तहसील मुनस्यारी के भदेली और सेरासुरईधार तथा तहसील बंगापानी के चामी के आपदा प्रभावितो के विस्थापन के लिए चयनित भूमि का भूवैज्ञानिकों ने अध्ययन किया। शुक्रवार को यहां प्रभावितों के विस्थापन के लिए 10 स्थानों पर चयनित भूमि का निरीक्षण करने उपनिदेशक व भूवैज्ञानिक लेख राज राजस्व विभाग के क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षकों के साथ पहुंचे। तहसील मुनस्यारी के ग्राम सेरा सुराईधार के चार परिवारों के भवन आपदा में प्रभावित हो गए थे। जिनमें से तीन परिवारों के लिए सेरा सुराईधार में और एक परिवार के लिए तहसील बंगापानी के ग्राम निरतोली में भूमि का चयन किया गया है। ग्राम भदेली के चार आपदा प्रभावित परिवारों में से एक परिवार के लिए ग्राम मदकोट, एक परिवार के लिए ग्राम कोटालगॉव और ...