अररिया, अगस्त 17 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के वार्ड तीन का मामला घायलों का पूर्णिया में चल रहा है इलाज दोनो और से प्राथमिकी दर्ज, शुक्रवार सुबह की घटना रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन में पूर्व से चली आ रही भूविवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में महिलाएं, बुजुर्ग भी शामिल हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों के लोगों का इलाज रानीगंज रेफ़रल अस्पताल में किया गया। वहीं चार घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां पर चारों घायलों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। घटना के बाद दोनों और से एक दर्जन से अधिक लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एक पक्ष से...