पूर्णिया, नवम्बर 19 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पासवान टोला में दो पक्षों में भू विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई व्यक्ति घायल हैं। मिथलेश कुमार पासवान की स्थिति गंभीर है, जिसे इलाज के लिए धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। बताया जाता है कि उक्त जमीन पर पूर्व से ही धमदाहा अनुमंडल मजिस्ट्रेट के द्वारा धारा 144 लगाई गई थीं। इसके बावजूद दोनों पक्षों के बीच तनाव कम नहीं हुआ। जिसमें प्रथम पक्ष में चंचल कुमार आदि शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष में विनोद पासवान और मिथिलेश पासवान नाम शामिल हैं। मीरगंज थाना के अनुशंसा के आधार पर धमदाहा मजिस्ट्रेट के द्वारा उक्त विवादित जमीन पर धारा 144 लगाई गई थीं। उसके बावजूद भी एक पक्ष के द्वारा धान की फसल लगाई गई एवं फसल काटने के उपरांत दूसरे पक्ष के द्वारा उक्त जमीन जोतने का प्रया...