रांची, अक्टूबर 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के भूविज्ञान विभाग में शनिवार को रांची यूनिवर्सिटी जियोलॉजी एलुमनाई एसोसिएशन का एलुमनाई मीट 2025 आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो सुदेश साहू (डीएसडब्ल्यू व निदेशक, आईक्यूएसी, रांची विश्वविद्यालय) ने की। विशिष्ट अतिथियों में आनंद अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड, भारत सरकार) व आरके सिंह (महाप्रबंधक, सीएमपीडीआई) शामिल थे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से करीब दो सौ पूर्व छात्र शामिल हुए, जिनमें कोल इंडिया, जीएसआई, सीजीडब्ल्यूबी, ओएनजीसी, गेल, डीएमजी (झारखंड सरकार), एटॉमिक मिनरल डिवीजन, रुंगटा माइंस, आईबीएम सहित विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों के भूवैज्ञानिक मौजूद रहे। इसके अलावा प्रशासनिक सेवा से अमित प्रकाश (आईएएस, अवकाशप्राप्त), जयकिशोर ...