नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- टाटा मोटर्स ने इस महीने यानी नवंबर में अपनी पॉपुलर पंच EV के डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। दरअसल, अक्टूबर में इस इलेक्ट्रिक SUV पर 70,000 का डिस्काउंट मिल रहा था, जिसे इस महीने बढ़ाकर 1.23 लाख रुपए कर दिया है। खास बात ये है कि ये डिस्काउंट पंच EV के सभी वैरिएंट पर मिल रहा है। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपए है। सिंगल चार्ज पर इसकी सर्टिफाइट रेंज 421Km है। पंच EV का सीधा मुकाबला सिट्रोन eC3 से होता है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा इस पूरे महीने यानी 31 अक्टूबर तक मिलेगा।टाटा पंच EV का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टाटा पंच EV के डिजाइन में कई एलिमेंट को नेक्सन EV से लिया गया है। जैसे इसमें नेक्सन फेसिलिफ्ट की तरह LED लाइट बार मिलता है, जो एक समान बंपर और ग्रिल डिजाइन से प्रेरित है। इसके फ्रंट बंपर में इंट...