नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपने नेक्सा पोर्टफोलियो में शामिल लग्जरी 6-सीटर XL6 पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 35,000 रुपए तक के बेनिफिट मिलने वाले हैं। XL6 MPV केवल पेट्रोल वैरिएंट पर 25,000 रुपए तक के एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस के साथ उपलब्ध है। इसके CNG वैरिएंट पर 10,000 रुपए का एक्स्ट्रा कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे कुल छूट 35,000 रुपए हो जाती है। XL6 की नई एक्स-शोरूम कीमत 11,93,500 रुपए से घटकर 11,52,300 रुपए हो गई है।मारुति XL6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति XL6 में नेक्‍स्‍ट-जनरेशन 1.5-लीटर K15C का डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर भी होंगे...