नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- हुंडई मोटर इंडिया ने अक्टूबर के लिए अपनी लग्जरी टक्सन SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी इस महीने इस कार पर 95,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके डीजल 4WD Trim पर सबसे ज्यादा 95,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। नए GST 2.0 के बाद इसकी कीमत में भी कटौती हुई है। दरअसल, टक्सन के Platinum AT की कीमत 29,26,800 रुपए से घटकर 27,31,661 रुपए हो गई है। यानी इस पर 1,95,139 रुपए के बेनिफिट मिल रहे हैं। वहीं, वैरिएंट के आधार पर 2,39,303 रुपए तक का फायदा मिलेगा। चलिए इसके वैरिएंट वाइज डिस्काउंट को देखते हैं। यह भी पढ़ें- फ्रंट पैसेंजर के लिए लगा दी अलग स्क्रीन, टाटा ने इतनी लग्जरी बना दी ये नई कार हुंडई टक्सन का इंजन और परफॉर्मेंसहुंडई टक्सन को दो ट्रिम लेवल में खरीद सकते हैं, इसमें प्लेटिनम और सिग्ने...