नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST स्लैब से एक तरफ जहां छोटी कार सस्ती होने वाली हैं। तो दूसरी तरफ, इसका असर छोटे टू-व्हीलर्स पर भी देखने को मिलेगा। दरअसल, 350cc और उससे नीचे के इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% ही GST देना होगा। इतना ही नहीं, सरकार ने 1% सेस को भी इन पर से खत्म कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब ग्राहकों को 10% टैक्स का मुनाफा होगा। इस नए टैक्स स्लैब का असर देश के सबसे पॉपुलर और नंबर-1 स्कूटर एक्टिवा पर भी देखने को मिलेगा। होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने घोषणा की है कि नए GST के बाद उसके उसके सबसे पॉपुलर मॉडल एक्टिवा को खरीदना 8,259 रुपए तक सस्ता हो जाएगा। अब एक्टिवा 110 पर 7,874 रुपए तक और एक्टिवा 125 पर 8,259 रुपए तक का फायदा मिलेगा। इसके साथ, इस स्कूटर पर फेस्टिव सीजन पर जो...