नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- हुंडई मोटर इंडिया ने नवंबर के लिए अपनी एंट्री लेवल एक्सटर SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। इस महीने इस कार पर कंपनी 70,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में क्रेटा और वेन्यू के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। खास बात ये है कि अक्टूबर में इस पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा था। यानी इस पर अब 20,000 का ज्यादा फायदा मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को कैश, एक्सचेंज, स्क्रैपेज, कॉर्पोरेट/रूरल और अपग्रेड जैसे डिस्काउंट दे रही है। अब इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत 5,68,033 रुपए हो गई है। हुंडई एक्सटर EX वैरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसइस वैरिएंट में 1.2 पेट्रोल MT इंजन मिलेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सेंट्रल लॉकिंग, कीलेस एंट्री, 3-पॉइंट सीट बे...