नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- किआ की नई सेल्टोस का भारत के साथ दुनियाभर में डेब्यू हो चुका है। भारतीय बाजार में पहले से अपनी जड़ें जमा चुकी इस SUV की कंपनी ने ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी है। जो भी ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं वो 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ किसी भी किआ डीलर्स से बुक किया जा सकता है। कंपनी इसकी कीमतों से पर्दा 2 जनवरी को उठाएगी। वहीं, जनवरी से ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि कंपनी ने 2019 में सेल्टोस के साथ ही भारतीय बाजार में कदम रखा था।न्यू किआ सेल्टोस का डायमेंशन और डिजाइन नई सेल्टोस SUV अब 95 mm लंबी, 20 mm चौड़ी और 15 mm ऊंची हो गई है। वहीं, इसका व्हीलबेस 80 mm बढ़ा दिया है। किआ ने बूट में 14-लीटर ज्यादा वॉल्यूम भी बताया है, क्योंकि ये एकदम नए ग्ल...