नई दिल्ली, जनवरी 4 -- हाल ही में एक लीक से पता चला है कि Oppo Find X9 Ultra दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें डुअल 200-मेगापिक्सेल कैमरे होंगे। अब तक, उम्मीद है कि इनमें से एक हाल ही में लॉन्च किया गया सोनी LYT-901 सेंसर होगा जो प्राइमरी कैमरे को पावर देगा। हालांकि, दूसरे 200-मेगापिक्सेल सेंसर की डिटेल्स पता नहीं थीं। अब, एक नए लीक से पता चला है कि यह एक नए ओमनीविजन कैमरा सेंसर से पावर्ड होगा। अपकमिंग ओप्पो फाइंड X9 अल्ट्रा मॉडल में क्या-क्या खास होगा, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...Oppo Find X9 Ultra कैमरा स्पेसिफिकेशन्स (संभावित) एक चीनी टेक ब्लॉगर के अनुसार, Oppo Find X9 Ultra के प्राइमरी कैमरे में 23 एमएम लेंस के साथ 200-मेगापिक्सेल का सोनी LYT-901 सेंसर है, जिसका साइज 1/1.12-इंच है। इसके साथ 15 एमएम का अल्ट्रा-वा...