नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- गाजर का हलवा आपने खूब खाया होगा लेकिन क्या कभी इसका लड्डू खाया है। गाजर का लड्डू भी काफी टेस्टी बनता है और मुंह में जाते ही ये घुल जाते हैं। अगर आपके घर कोई मेहमान आने वाले हैं या फिर नए साल का जश्न मनाने की तैयार कर रहे हैं। तो आप गाजर के हलवे की जगह लड्डू बनाकर खिलाएं, लोग बिना आपकी रेसिपी जरूर पूछेंगे। शेफ पूनम देवनानी ने झटपट बनने वाले गाजर के लड्डू की रेसिपी बताई है। चलिए हम आपको भी ये लड्डू तैयार करने का तरीका बताते हैं।लड्डू बनाने के लिए सामग्री गाजर का टेस्टी लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए होगा- कसा हुआ गाजर, घी, दूध, अरारोट (कॉर्न फ्लोर), मिल्क मेड, इलायची पाउडर, शक्कर, सिल्वर वर्क, केसर, पिस्ता, नट्स।बनाने का तरीका सबसे पहले आधा किलो गाजर को आप धोकर साफ करें और फिर इसे कस लें। अब पैन में 2 चम्मच घी डालकर ...